चूरू, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष राम सहाय बाजिया द्वारा शहीद वीरांगनाओं, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन 19 मई को सवेरे 10 बजे किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन कंवर दलीप सिंह ने चूरू जिले की शहीद वीरांगनाओं, शहीद सैनिको के माता-पिता, पूर्व सैनिकाें, उनकी विधवाओं तथा आश्रितों से अनुरोध किया है कि 19 मई को को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित सैनिक विश्राम गृह चूरू पहुंचें।