चुरूताजा खबर

आमजन की समस्याओं का करें समाधान, योजनाओं का दें लाभ – सिहाग

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि अधिकारी जिले में पेयजल, विद्युत आदि आवश्यक सेवाओं के प्रति गंभीर रहकर काम करें और यह सुनिश्चित करें कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर रहें और किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने नहरबंदी को देखते हुए पेयजल आपूर्ति के लिए समुचित व्यवस्थाएं करने और कंटीजेंसी प्लान पर कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए अत्यंत गंभीर है। इसलिए अपने-अपने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं की पालना के लिए समुचित प्रयास करें।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि नियमित तौर पर पोर्टल पर लॉगिन करें और संबंधित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करें। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा, डीएसओ सुरेंद्र महला, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई आरके राठी, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई शरद कुमार माथुर, कॉपरेटिव एमडी मदन लाल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button