झुंझुनूताजा खबर

करियर महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण

झुन्झुनूं, दुराना स्थित करियर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया तथा संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया के साथ छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया तथा वृक्षों की रख-रखाव की जिम्मेदारी ली। जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक ने पेड़ों का महत्व बताया और कहा पेड़ प्रकृति के अनुपम उपहार होते हैं, उन्हें बचाना व रक्षा करना हमारा फर्ज है। पेड़ सूर्य, वर्षा और हवा के प्रभावों को कम करके जलवायु को नियंत्रित करते हैं। पत्तियाँ सूर्य की विकिरण ऊर्जा को अवशोषित और फिल्टर करती हैं। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पृथ्वी के वातावरण संतुलन को बनाये रखा जा सकता है। पेड़ बाढ़, मिट्टी के कटाव व वायु प्रदुषण को रोकते हैं। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button