झुंझुनूं, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा शहीद स्मारक पर भारतीय जवानों की वीरता को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान हमारे देश के 500 से अधिक जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान अपनी मातृभूमि के लिए दिया। जिसमें झुंझुनूं जिले के 19 वीर सपूत इस युद्ध में मातृभूमि के लिए शहीद हुए। कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ खुशाल, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, झुंझुनूं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पूनिया, चिड़ावा सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पीपी सिंह, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश, सुधीरा देवी, सुमन देवी, धमेर्ंद्र कुमार, विजय सिंह सहित अनेक गौरव सेनानी तथा गणमान्य नागरिकों ने पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया एवं जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों के द्वारा कारगिल युद्ध की 13 वीरांगनाओं एवं 19 अन्य वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।