Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – स्मैक की तस्करी में झुंझुनू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

आरपीएस प्रोबेशनर कृष्ण राज जांगिड़ के नेतृत्व में कोतवाली और DST टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

पुलिस मुख्य सरगना की कर रही है तलाश

झुंझुनू, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में झुंझुनू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है SP श्यामसिंह के निर्देश पर आरपीएस प्रोबेशनर कृष्ण राज जांगिड़ के नेतृत्व में कोतवाली और DST टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को झुंझुनूं शहर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी बाजार अनुमानित कीमत 2 लाख रूपये बताई जा रही है।SP श्यामसिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों ने चूरू रोड पर नाकाबंदी व निगरानी शुरू की उसी दौरान बिना नंबरों की मोटरसाइकिल और एक कार की चेकिंग की तो आरोपी सैनिक नगर निवासी दीपक मेघवाल के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक व आरोपी आजम नगर निवासी सलीम के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया और मोटरसाइकिल व कार को जप्त कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पिछले 3 माह से स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। मुख्य सरगना से 1000 प्रति ग्राम से खरीदते और शहर के बाहरी सुनसान इलाकों व पहाड़ी इलाका में ग्राहकों को अट्ठारह सौ रुपए प्रति ग्राम से बेचते। फिलहाल पुलिस मुख्य सरगना की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button