झुंझुनूताजा खबर

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हुआ बैठक का आयोजन

जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन द्वारा

चिड़ावा, जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन द्वारा चिड़ावा के श्रीकृष्ण पुस्तकालय में आयोजित जनसंख्या कानून सभा के मुख्य अतिथि अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने कहा कि सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून आज देश की प्रथम आवश्यकता है और वह इस विषय को संसद के दोनों सदनों के सांसदों और भारत के राष्ट्रपति के समक्ष उठा चुके हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका चेयरमैन मधु शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, समाजसेवी शीशराम हलवाई व रविकान्त शर्मा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू ना हुआ तो देश में गृहयुद्ध के हालात होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर एक अंडर करंट चल रहा है और जो भी राजनीतिक दल इस कानून का विरोध करेगा, देश की जनता उसका सफाया कर देगी। राष्ट्रीय सचिव बजरंग सोमरा व प्रदेश समन्वयक गणेश चेतीवाल, देवसेना प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण कुमार गांधी ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन देशभर में 5 माह का अखिल भारतीय प्रवास कर रहा है जिसमे देशभर के लगभग 100 शहरों में बड़ी सभाएं प्रस्तावित हैं। राष्ट्रीय महासचिव धर्मेद्र धामा एवं राष्ट्रीय सह संयोजक विनय हिन्दू ने बताया कि 22 दिसंबर को जयपुर में एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ था जिसमें मुख्य अतिथि इन्द्रेश कुमार रहे थे। झुंझनूं जिले के चिडावा में यह दूसरी सभा है। उन्होंने आगे बताया कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राष्ट्र स्वंयसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार जी अगले 5 महीनों में कई राज्यों की राजधानियों एवं देशभर के अनेक शहरों में जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन द्वारा आयोजित जनसंख्या आंदोलन को गति देंगे। राष्ट्रीय कार्यकारी संयोजक रामबाबू धामा और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव शैलेश तोमर ने कहा कि देश में जनसंख्या विस्फोट के कारण गरीबी, अशिक्षा भुखमरी, बेरोजगारी, प्रदूषण, अपराध, जल संकट आदि समस्याएं बढ़ने के कारण देश में विकट हालात पैदा हो रहे हैं। देश के सारे विकास को जनसंख्या रूपी दानव निकल रहा है। सभा में क्षेत्र के युवाओं ने जोश के साथ भाग लेकर जाति धर्म व भाषायी बंधनों से ऊपर उठकर यह कानुन सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू करने की मांग रखी। पालिका चेयरमैन मधु शर्मा ने भी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के नेक कार्य की तहेदिल से प्रशंसा की। इस मौके पर पवन चेतीवाल, आशिष जांगिड़, कुलदीप ढ़ाका, मुकेश खंडेलवाल, डा.महीपाल यादव, सुनिता चौधरी, डा. पंकज रोहिल्ला, माया देवी, उमेश शर्मा, लीलाधर लमोरिया सहित सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button