ताजा खबरनीमकाथाना

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने श्रीमाधोपुर में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में की शिरकत

कैंप का निरीक्षण कर, लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन किये वितरित

नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का निरीक्षण करने स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा पहुंचे। मंत्री खर्रा के कैंप स्थल पर पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत, उपाध्यक्ष ओंकार सिंह राठौड़, अजीतगढ़ प्रधान शंकर लाल यादव, एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत कर उनकी अगवानी की। कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार झाबर सिंह खर्रा ने लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किए।
इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना हर गरीब तबके के व्यक्ति को ऊपर उठाना तथा उसके दुख दर्द को योजनाओं के माध्यम से दूर करना है। इसी के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश भर में निकाली जा रही है और कैंपों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। समारोह के दौरान भगवान श्रीराम की झांकी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति समारोह के दौरान शमा बांधी। समारोह के दौरान महिला बाल विकास के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्रासन भी करवाया। इस दौरान एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़, बनवारीलाल यादव, रोशन लाल बिजारणियां, सत्यनारायण खांडल, कमल जैन, पवनसोलेवाला, नंदकिशोर नांगलका, शिवपाल योगी, नगरपालिका ईओ परमवीर दुलार, बीसीएमओ डॉ.राजेश मंगावा, मऊ उपसरपंच श्याम सिंह शेखावत सहित जन प्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button