ताजा खबरशिक्षासीकर

कटराथल के सरदार पटेल बीएड कॉलेज में बेटी पंचायत आयोजित

सीकर, राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अंतर्गत जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं नेहरू युवा केंद्र सीकर के तत्वावधान में डॉटर्स आर प्रीसियस के तहत ग्राम पंचायत कटराथल स्थित सरदार पटेल बीएड कॉलेज में शुक्रवार को बेटी पंचायत कार्यक्रम का आयोजन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला की अध्यक्षता में हुआ। बेटी पंचायत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति सदस्य एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव बीएल मील ने कहा कि बिगड़ते लिंगानुपात ने हमारे सामाजिक ढांचे को प्रभावित किया है। बेटियों को गर्भ में ही मार देना संकीर्ण मानसिकता का द्योतक है। कुछ दिनों पहले आयोजित एशियन गेम्स में बेटियों ने 27 मेडल जीतकर इस बात को सिद्ध कर दिया कि आज हर क्षेत्र में हमारी बेटियां बेटों से आगे हैं तथा हमारे वंश का नाम आगे बढ़ा रही हैं। हमें बेटियों की उपलब्धियों को सही ढंग़ से आमजन के सामने पेश कर लोगों की सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाना होगा। इस अवसर पर डॉ सीपी ओला एवं पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर नंदलाल पूनिया ने पीसीपीएनडीटी एक्ट, कन्या भ्रूण हत्या एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं पर प्रकाश डाला तथा आमजन से डेप रक्षक एवं मुखबिर बनकर बेटियों के बचाने की इस मुहिम में सहयोग कर आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिका तथा ग्राम के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने बेटी बचाओं-बेटी बढाओं को बढ़ावा देने की शपथ ग्रहण की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button