ताजा खबरसीकर

सीकर में 31 कार्मिकों ने निर्वाचन ड्यूटी नहीं कर पाने का दिया प्रार्थना पत्र

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2018 में निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त 31 कार्मिकों ने अपना स्वास्थ्य खराब होने के संबंध में चुनाव ड्यूटी नहीं करने की असमर्थता जतायी जिस पर श्री कल्याण चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड से जांच करवायी गई। प्राप्त रिपोर्ट में 13 कार्मिक वास्तविक रूप से ड्यूटी करने में अनफिट मिले। अनफिट बशीर कुरेशी, मुख्तार आजम, ज्ञानीराम सामोता, विद्याधर, गोकुल चन्द मीणा, मुकेश कुमार शर्मा, घासीराम जाट, रामनारायण, प्रताप सिंह यादव, रामेश्वरलाल, राधेश्याम मीणा, विनोद कुमार पारीक, रामसिंह को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जायेगा। सात कार्मिक विजेन्द्र सिंह ढाका, मामराज सिंह, डूंगाराम, त्रिलोक सिंह, छिगनलाल रैगर, सुधीर नारायण कोशिक, सुरेश चांद यादव मेडिकल जांच में सही पाये गये हैं जो अपनी चुनाव ड्यूटी को अंजाम देंगे। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि जिन कार्मिकों की नियुक्ति चुनाव कार्य के लिए लगाई गई हैं वे अपनी ड्यूटी पर उपस्थित देवे अन्यथा इनके खिलाफ नोटिस जारी किये जायेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button