एसओजी में निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल के चिड़ावा स्थित पैतृक निवास पर पहुंची एसीबी की टीम
चूरू एसीबी के एएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में टीम जुटी है कार्रवाई में
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे से एसीबी की कार्रवाई को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें एसओजी में निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल के चिड़ावा स्थित पैतृक निवास पर आज चूरू एसीबी की टीम पहुंची। अचानक से आज चिड़ावा दिव्या मित्तल के पैतृक निवास पर चूरू एसीबी की टीम ने पहुंचकर सीज किए गए उनके पैतृक मकान को खोलकर तलाशी अभियान शुरू किया। चुरु एसीबी की टीम दिव्या मित्तल पर चल रहे मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए न्यायालय के आदेश पर चिड़ावा उनके निवास पर पहुंची है। चूरू एसीबी के एएसपी शब्बीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी कोर्ट अजमेर के निर्देशानुसार आज एएसपी दिव्या मित्तल के चिड़ावा स्थित पुश्तैनी मकान के जाँच के आदेश प्राप्त हुए थे। इसके निर्देशानुसार यहां पर सर्चिंग अभियान चल रहा है एसीबी की टीम आज मकान में स्थित अलमारी कपाट हर जगह की तलाशी में जुटी हुई है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दवा बनाने वाली कंपनी का शिकायतकर्ता उस समय एसीबी के पास आया था और दलाल के जरिए 2 करोड़ की रिश्वत की डिमांड दिव्या मित्तल द्वारा करना बताया गया था।