ताजा खबरशिक्षासीकर

दांता में आंदोलन पांचवे दिन भी रहा जारी, पुलिस प्रशासन ने की समझाइश

शिक्षकों के तबादले के विरोध में

दांतारामगढ़ (प्रदीप सैनी) दांता कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य केशर सिंह खीचड़ व रसायन विज्ञान के व्याख्याता अविनाश शर्मा के तबादले के विरोध में विद्यार्थियों ने 5 दिन से स्कूल के ताला लगाकर आंदोलन छेड़ रखा हैं। विद्यार्थी एवं ग्रामीण प्रधानाचार्य व व्याख्याता के तबादले को निरस्त कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। पिछले 5 दिनों से प्रशासन विद्यार्थियों से समझाइश का प्रयास कर रहा है लेकिन विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। आज शनिवार को पांचवे दिन भी विद्यार्थियों ने धरना जारी रखा और स्कूल के ताला लगाकर शिक्षकों के तबादले को निरस्त करने की मांग करते रहे। मौके पर तहसीलदार हरि सिंह राव एवं थानाधिकारी लाल सिंह यादव मय जाब्ते के पहुंचे और विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे। प्रशासन की वार्ता विफल होने के बाद तहसीलदार मौके से रवाना हो गए। वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जो विद्यार्थी एवं परिजन स्कूल के तालाबंदी कर आंदोलन कर रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए स्कूल के ताले खुलवाए जाए। इसको लेकर भी प्रशासन अपनी रूपरेखा तैयार करने में लगा हुआ हैं। लगातार पांच दिनों से चल रहे आंदोलन के चलते विद्यालय के सभी शिक्षक एवं नवीन प्रधानाचार्य स्कूल के बाहर ही अपना समय व्यतीत करते हुए नजर आ रहे हैं। आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों के बीच आज शनिवार को एसएफआई के जिला अध्यक्ष महेश पालीवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आंदोलन में अपना समर्थन देते हुए आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी।

Related Articles

Back to top button