झुंझुनू की सड़कों को मिली लंबे अरसे बाद दीपावली पर पेच वर्क की सौगात
अब लगता है सड़क के गड्ढे भी देंगे दुआएं
झुंझुनू, झुंझुनू नगर परिषद के शहर की प्रमुख सड़कों पर भी बने गड्ढे और सड़कों की बदहाली लंबे समय से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही थी लेकिन अब लगता है कि उसके दिन भी फिर गए हैं। झुंझुनू की कुछ प्रमुख सड़कों पर पेच वर्क का काम हो चुका है और कुछ पर जारी है। वही सीवरेज के बने हुए हॉल जिन पर प्रॉपर ढक्कन नहीं लगे हुए थे उनको भी दुरुस्त किया जा रहा है जिसके चलते झुंझुनू की जनता को अब लगने लगा है कि झुंझुनू नगर परिषद में कोई नए साहब आए हैं। जी हां, हम यह बात आपके सामने इसलिए रख रहे हैं कि बड़े बड़े समाचार पत्रों सहित सभी मीडिया प्लेटफॉर्म ने झुंझुनू शहर की प्रमुख सड़कों की दुर्दशा फोटो और शब्दों के साथ कई बार सामने रखी थी। कई प्रमुख समाचार पत्रों ने तो दुर्दशा वाले स्थानों की फोटो के साथ जगह को भी चिन्हित किया था लेकिन महीनों सालों बीत जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। अब इन प्रमुख सड़कों पर पेच वर्क का काम जारी है जिसके चलते सड़कों के गड्ढों ने भी अब राहत की सांस ली है। गांधी चौक के पास स्थित इंदु हॉस्पिटल के नजदीक सीवरेज का बना हुआ यह ढक्कन जो आप दे रहे हैं यह पिछले डेढ़ 2 साल से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे के साथ वाहन चालकों को हादसे का शिकार बना रहा था और बारिश के समय जब यहां पर पानी भर जाता तो आवागमन करने वाले लोगों को पता नहीं चलता कि कहां पर गड्ढा है जिससे हादसों की संख्या भी बढ़ जाती लेकिन अब दुरुस्त किया गया। सीवरेज होल का ढक्कन को देखकर लगता है कि यह भी अपने दुरस्त होने पर दिवाली मना रहा हो। वही झुंझुनू शहर के लोगों के लिए मुख्य सड़कों पर बने वे गड्ढों का किया जा रहा पेच वर्क भी दिवाली पर किसी सौगात से कम नहीं है। हमारी इस बात पर मुहर झुंझुनू की सड़कों पर वाहन चालक स्वतः ही मोहर लगा देंगे। वही रोड नंबर 1 पर चौधरी सोनोग्राफी के पास डिवाइडर पर बनाए गए टावर के बाद बना हुआ यह गड्ढा वाहन चालकों के लिए तो परेशानी का सबब बना हुआ है ही साथ ही इस स्थान पर यातायात की व्यवस्था को भी बिगाड़ देता है। वहीं अब तक इसको दुरुस्त नहीं किया गया है जिसके चलते लगता है कि पूछता है यह गड्ढा कि बाबूजी हमारा नंबर कब आएगा। जो लोग झुंझुनू शहर की प्रमुख सड़कों के गड्ढों और बदहाली से परिचित नहीं है वही इस खबर को देख कर आश्चर्यचकित हो सकते हैं कि पेच वर्क को दीपावली पर सौगात कैसे माना जा सकता है लेकिन झुंझुनू वालों से पूछ कर देखो तो इस पेच वर्क ने लोगों को बड़ी राहत दी है। कई स्थानों पर तो सड़क के गड्ढों को टूटी बिल्डिंगों के मटेरियल से आसपास के दुकानदारों के भामाशाही प्रयास से ही दुरुस्त किया जाता रहा है लेकिन अब नगर परिषद प्रशासन की नजरें भी इधर इनायत हुई हैं। वही झुंझुनू की मुख्य सड़कों पर चल रहा पेच वर्क के कार्य को कुछ लोग आगामी विधानसभा चुनाव की आहट के रूप में देख रहे हैं तो वही ज्यादातर लोग मान रहे हैं कि झुंझुनू नगर परिषद को जो नए साहब मिले हैं उनके चलते ही यह सुधार हुआ है। बहरहाल झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और देखने वाली बात है कि वर्तमान बोर्ड इसमें कितना और कब तक सुधार कर पाता है।