7 पिस्टल और 14 मैग्जीन जब्त कर दो को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश से अवैध हथियार खरीदकर पंजाब में किसी गैंग को देने जा रहे थे
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर की सदर पुलिस ने मध्यप्रदेश से अवैध हथियार खरीदकर पंजाब में किसी गैंग को देने जा रहे दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 पिस्टल और 14 मैग्जीन जब्त की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। अवैध हथियार की तस्करी को फेल करने और आरोपियों को पकड़ने में थाने के कॉन्स्टेबल नवीन कुमार सांगवान ने अहम भूमिका निभाई।सदर सीआई रजीराम ने बताया की कॉन्स्टेबल नवीन कुमार को सूचना मिली कि अग्रसेन नगर से रेलवे कॉलोनी की तरफ से जा रहे दो युवकों के पास अवैध हथियार है। सूचना के आधार पर सीआई रजीराम ने पुलिस टीम के साथ रेलवे कॉलोनी से अनुज (22) पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई व सुमित (30) पुत्र आत्माराम विश्नोई निवासी सुखचैन, अबोहर (पंजाब) को गिरफ्तार कर उनके पास से सात पिस्टल व 14 मैग्जीन जब्त की। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश से अवैध पिस्टल खरीदी थी और पंजाब में किसी गैंग को देने जा रहे थे। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई वीरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार, सरजीत, धर्मेंद्र और ड्राइवर कॉन्स्टेबल बनवारीलाल शामिल थे।सदर सीआई रजीराम ने बताया कि थाने के कॉन्स्टेबल नवीन कुमार को सूचना मिली थी। जिस पर उन्होंने टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम के सदस्यों को पता था कि बदमाशों के पास हथियार है। मगर इसके बाद भी कॉन्स्टेबल नवीन कुमार सांगवान ने बहादुरी का परिचय देते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया।