झुंझुनूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – जिला कलेक्ट्रेट पर बोले – अंतिम साँस तक लड़ेंगे लड़ाई

जिले की 3 ग्राम पंचायतों के मनरेगा कर्मियों ने दिया कलेक्ट्रेट पर धरना

तोगड़ा, जेजूसर और राणासर के मनरेगा कर्मियों ने दिया सांकेतिक धरना

बजट में कटौती और ऐप द्वारा हाजिरी के मामले को लेकर नाराजगी

झुंझुनू, जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आज जिले की 3 ग्राम पंचायतों तोगड़ा, जेजूसर और राणासर के मनरेगा कर्मियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सांकेतिक धरना दिया। मनरेगा कर्मियों का कहना था कि आम बजट को पेश किया गया है उसमें भारी कटौती की गई है। योजना के 77 हजार करोड़ के बजट को 60000 करोड़ पर लाकर रख दिया है। इसके साथ ही मनरेगा कर्मियों के लिए हाजिरी के लिए जो ऑनलाइन एप शुरू किया गया है इसमें भी कुछ खामियां है। जिसके चलते इनमें सुधार की मांग की गई है। मनरेगा मजदूर संघर्ष समिति के कपिल एचरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन हाजरी के लिए जो ऐप जारी किया गया है इसमें अभी बहुत सारी खामियां हैं जिसके चलते मजदूरों को बिना हाजिरी किए हुए ही वापस लौटना पड़ रहा है। हम इस ऐप के विरोध में नहीं है लेकिन जब तक की खामियां दूर नहीं की जाती तब तक पुरानी व्यवस्था को ही लागू किया जाए। ऐप में किसी कारण से हाजिरी नहीं होने के कारण मजदूर इसका दोषी नहीं है इसको संचालित करने वाला प्रशासन जिम्मेदार है। इसलिए हमारी मांग है कि इस ऐप को वापस लिया जाए। उनका कहना था कि हम अपनी मजदूरी बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर तीनों ग्राम पंचायतों के मनरेगा कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button