चुरूताजा खबर

वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराने हेतु बीकानेर से जगन्नाथ पुरी के लिए विशेष ट्रेन रवाना

चूरू, राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराने हेतु बीकानेर से जगन्नाथ पुरी के लिए विशेष ट्रेन गुरुवार को बीकानेर रेल्वे स्टेशन से रवाना हुई। इस ट्रेन में बीकानेर रेल्वे स्टेशन से बीकानेर जिले के 81. चूरू जिले के 65, हनुमानगढ़ जिले के 55 और श्रीगंगानगर जिले के 80 यात्रियों सहित कुल 281 वरिष्ठ नागरिकों को जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थल की यात्रा के लिए आमंत्रित किए गए।
बीकानेर देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, यशपाल गहलोत, बंशीलाल आचार्य, हीरालाल हर्ष, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि बीकानेर रेल्वे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के बाहर यात्रियों को टिकिट वितरण हेतु जिलावार व्यवस्था की गई। यात्रा करने के लिए कुल 222 वरिष्ठ नागरिक मौका स्थल पर उपस्थित हुए। रिक्त 59 सीटों पर जयपुर रेल्वे स्टेशन से तीर्थ यात्री बैठेंगे। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु एक ट्रेन प्रभारी, आवश्यक दवाइयों एवं उपकरणों के साथ चिकित्सा दल तथा प्रत्येक कोच में 02 अनुरक्षक सहित कुल 22 अनुरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। इस ट्रेन द्वारा कुल 780 वरिष्ठ नागरिकों को जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक दयाशंकर पासवान ने सराहनीय सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button