चुरूताजा खबरपरेशानीविशेषवीडियो

Video News – जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा उठा रही है जनता

सीवरेज कार्य के दौरान तोड़ी सड़क बनी जी का जंजाल

रतनगढ़ के वार्ड संख्या 40 व 41 में बनी हुई है समस्या

समय रहते हुए ध्यान नहीं दिया, तो बढ़ेगी और समस्या

वार्ड के लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर में चल रहे सीवरेज के बेतरतीब कार्य से आमजन को रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन रतनगढ़ के वार्ड संख्या 40 व 41 के लोग तो पिछले कई महीनों से समस्या से जूझ रहे हैं। वार्ड में करीब एक वर्ष पूर्व एलएंडटी कंपनी ने सीवरेज का कार्य किया था। कार्य करने के बाद कंपनी ने इन वार्डों की सुध ही नहीं ली तथा तोड़ी गई सड़क ज्यों की त्यों पड़ी है। साथ ही आम रास्ते पर कई स्थानों पर गढ्ढे बन गए, जो वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। साथ ही तोड़ी गई सड़क के कारण गर्द भी उड़ रही है, जिससे वार्ड के लोग काफी परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष हेमंत पंवार ने बताया कि यदि समय रहते हुए जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया, तो वार्ड के लोग दमा व श्वांस जैसी बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं। वहीं टैम्पो में यदि बीमार व गर्भवती महिला को लेकर इस वार्ड से निकलते हैं, तो रोगी काफी परेशान होते हैं। वार्ड के भगवतीप्रसाद, बंटी चांवरिया, सुशीलकुमार, विजय कुमार, प्रदीप आदि लोगों ने एलएंडटी कंपनी व नगरपालिका से उक्त सड़क मार्ग के दुरुस्तीकरण की मांग की है।

Related Articles

Back to top button