![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-30-at-11.36.19-AM-780x470.jpeg)
सात साल की मासूम के साथ किया गलत काम
बाल अपचारी को संप्रेषण गृह भेजा
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर में घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ पड़ोस के 16 वर्षीय नाबालिग ने गलत काम किया। महिला थाने में पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मामला सोमवार शाम को दर्ज हुआ है। एसएचओ सुखराम चोटिया ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज होने के बाद खेतों से बाल अपचारी को पकड़ा गया। मंगलवार शाम को पूछताछ के बाद बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया, जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह भेजने के आदेश दिए गए। एसएचओ चोटिया ने बताया कि शहर की एक महिला ने रिपोर्ट दी कि वह सोमवार शाम को दुकान से घर जा रही थी। रास्ते में घर से पहले पड़ोस के लड़के ने उसकी मासूम बेटी को पकड़ रखा था और उसके साथ गलत काम कर रहा था। उसने आवाज लगाई तो आरोपी उसकी बेटी को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज होने के कुछ समय बाद ही बाल अपचारी को पकड़ लिया।