लड़कों जैसी दिखने वाली लड़की रोनी रमन में कूट कूट कर भरा है देश भक्ति का जज्बा
रोनी रमन हमेशा देश भक्ति गानें ही गाती है
दांतारामगढ़, [लिखासिंह सैनी ] अरह भगतसिंह के चेले है और आर्मी के फैन है बाकी घटिया लोग म्हारी जिन्दगी से बैन है ,नाम है देशभक्त रोनी रमन
लड़कों जैसी दिखने वाली लड़की रोनी रमन हरियाणा की है तभी हरियाणवी भाषा में कहते हैं कि म्हारी छोरी के छोरा स कम है वही यह लड़की लड़कों से कम नहीं है और देशभक्ति का जज्बा इतना की यह अपने देशभक्ति गानों से हजारों लोगों को देश भक्ति के लिए प्रेरित कर रही है। देशभक्त रोनी रमन ने देशभक्ति गानों की हमेशा शानदार प्रस्तुतियां देती है और अक्सर कहां करती है रंग रुप को छोड़कर कामयाब बनो काबिल बनो। देशभक्ति को अपने देश के प्रति प्रेम और वफादारी के द्वारा जो लोग अपने देश की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं ऐसे लोगों को देशभक्त कहा जाता है। देशभक्ति की भावना लोगों को एक दूसरे के करीब लाती है।लोगों की बदलती जीवनशैली के कारण यह केवल 15 अगस्त 26 जनवरी व किसी शहीद के शहादत के समय देखी जाती है। लोगों में जोश व देश भक्ति का जूनून व जमीर जगाने के लिए रोनी रमन बचपन से ही देश भक्ति गानें ही गाती है जिसमें प्रमुख गाने है
“शेर जाम्या है बापू राख हौसला बेटा तेरा अम्बरा का तारा छुवगा”
“सलूट करु दिल तरह उन सहरद के रख वाले ने “
“बाबू राखियों तोड़ा सा सबर तेरा बेटा देश का जवान बनेगा”
रोनी रमन हमेशा देश भक्ति गानें ही गाती है यह फिल्मी गानों से हमेशा परहेज करती है । आजकल सोसल मीडिया का जमाना है तो यह हमेशा बेटियों व महिलाओं सहित मजदूर, किसानों, जवानों,शहीदों की सोसल मीडिया पर आवाज उठाती रहती है। वही रोनी का रक्षाबंधन पर एक क्रांतिकारी गाना आ रहा है।