ताजा खबरशिक्षासीकर

बालिका आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिक समारोह आयोजित

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] बालिका आदर्श विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ योगी निवृत्ति नाथ महाराज, डॉक्टर श्रीमती मेहा पारीक, रामेश्वर लाल रणवां ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया । प्रधानाचार्य विद्याधर शर्मा ने परिचय दिया जबकि सहायक प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा , शर्मिला शर्मा व वंदना जोशी ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में विधार्थियों ने स्वागत नृत्य, कठपुतली नृत्य, शिव तांडव, तेरहताली नृत्य , भक्ति नृत्य , छोटे बच्चों का नृत्य, युगल नृत्य , कविता , नाटक , गीत एवं महिषासुर मर्दिनी स्तोत्रम‌्,अर्गलास्त्रोतम‌् सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी । समारोह के मुख्य अतिथि योगी निवृत्तिनाथ ने अपने उद्बोधन में सुसंस्कार , सुशिक्षा, सुस्वास्थ्य के माध्यम से शिक्षा देने पर बल दिया गया । विद्यालय का प्रतिवेदन पुरुषोत्तम मिश्रा ने प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सरावगी, व्यवस्थापक पुरुषोत्तम मिश्रा, पुरुषोत्तम बील,अरुण सैन, रामस्वरूप सोमानी, राजकुमार खीरवेवाल, दीपक जाजोदिया, दिलीप नाऊवाला, गोविंद जाजोदिया, गोविंद राम जांगिड़, सूरजभान बीजला, प्रधानाचार्य अशोक पारीक, मुरारीलाल मिश्रा, अशोक शर्मा,अशोक पारीक, पार्षद श्रीमती रचना बारी, रामावतार पंवार , प्राचार्य नगेंद्र सिंह नाथावत, श्रीमती रेखा शर्मा, रामनिवास शर्मा , अर्जुन लाल वर्मा, आचार्य नटवरलाल जोशी, श्रीमती अर्चना पुरोहित , रतनलाल चिरानियाँ, अरुण चौधरी, डॉ अभिषेक पारीक ,डॉ निरुपमा उपाध्याय , हरिशंकर वर्मा, द्वारका प्रसाद खींची, गणेश मिश्र सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावक, विधार्थी व प्रबुद्ध जन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधुबाला शर्मा,ऋषिता सैनी व दीपिका दाधीच ने किया ।जयप्रकाश सरावगी ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button