चुरूताजा खबर

चूरू में नाइजीेरिया व राजस्थान के बीच ऐतिहासिक फुटबॉल मैच खेला गया

बागला स्कूल ग्राउंड में नाइजीेरिया व राजस्थान के बीच ऐतिहासिक फुटबॉल मैच खेला गया। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता पराक्रम सिंह राठौड़़ ने खिलाडिय़ों से परिचय कर किया। जिसमें अफ्रीकी टीम नाइजीरिया विजेता रही। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के नाइजीरियन के कैप्टन हसन रहे। विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपये और उप विजेता राजस्थान टीम के कप्तान साजिद खान व टीम को 11 हजार का नकद इनाम दिया गया। मैच में कोच सलीम खान भादरा,यासीन खान, सिकन्दर खान और अशोक कुमार भादरा ने रेफरी की भूमिका निभाई। चूरू फूटबॉल क्लब अध्यक्ष शकील खान दुर्रानी और सचिव आमिन खान ने बताया कि इस रोमांचक मैच में नाइजीरीयायी खिलाडियों को देखने के लिए काफी तादाद में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर राजस्थान फूटबॉल संघ के सेक्रेटरी दलीप सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी सुनील कुमार आदि मौजूद थे। इस अवसर पर भामाशाह लियाकत अली, भंवरू खान ठेकेदार, अनवार खानजादा, राकेश कुमार शर्मा, भवानी बेग के सुरेंद्र मेड़तिया, अल्लाउद्दीन, मुराद खान एलमान, आरिफ खान दौलतखानी, इलियास खान झारिया, अली खान, साजिद तुगलक, सोहन सहारन, जाकिर खान केके, निसार गुर्जर, दशरथ सोनी आदि का फूटबाल क्लब की तरफ से सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह पीटीआई, इक्तेदार खान उर्फ मुन्ना भाई, आबिद खान मंसूर, सुभाष चौक विकास समिति के महेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, सुनील महला, रामावतार लोहिया आदि मौजूद थे। कमेंट्री डॉ शमशाद अली ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button