झुंझुनूताजा खबर

न्याय मित्र केके गुप्ता के अथक प्रयासों और दूरदर्शी सोच के साथ बदलने लगी शेखावाटी अंचल की फिजा

… अब झुंझुनू के प्रमुख पर्यटक केंद्रों पर होगी फिल्मों की शूटिंग

फिल्म निर्माता को पत्र लिखकर बधाई प्रेषित की

केंद्र सरकार से आग्रह कि राजस्थान को स्पेशल हेरिटेज स्टेट का दर्जा दिया जाए : केके गुप्ता

झुंझुनू, लोक अदालत द्वारा नगर परिषद झुंझुनूं और नगर पालिका मंडावा तथा नवलगढ़ के लिए नियुक्त किए गए न्याय मित्र के के गुप्ता के अथक प्रयासों और दूरदर्शी सोच के बदौलत आज शेखावाटी अंचल की इन तीन प्रमुख निकायों का नाम देशभर में प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है। तीनों निकायों में स्वच्छ भारत मिशन और जल संरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में नित नवाचार अपनाते हुए न्याय मित्र गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है और इससे न केवल नगर का सौंदर्यकरण बढ़ रहा है अपितु इससे आकर्षित होकर प्रमुख फिल्म यहां पर फिल्म की शूटिंग भी करने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में न्याय मित्र गुप्ता ने फिल्म निर्माता संजय तुलस्यान पत्र लिखते हुए कहा है कि आपको फिल्म “मोटी सेठानी” के निर्माण के लिये कोटी-कोटी बधाईयाँ एवं शुभकामनायें हैं झुंझुनू में बने राणी सती दादी मंदिर की महिमा विश्व स्तर पर जानी जाती हैं आप द्वारा जिन मुख्य कलाकारों को लिया गया हैं यह फिल्म आमजन एवं पर्यटकों के लिए प्रेरणादायक होने के साथ-साथ माँ राणी सती दादी के आशीर्वाद से एक नया कीर्तिमान बनायेगी आपकी सोच एवं विचारों की जितनी प्रशंसा की जावें वह कम रहेगीं।

पत्र में लिखा है कि मेरा यहाँ आपसे आग्रह है झुंझुनू जिला विशेष रूप से पुरानी हवेलियाँ एवं उनमे हुई पेंटिंग व कलाकारी में विश्व स्तर पर पहचान रखता है अपनी फिल्म में उन हवेलियों को प्रदर्शित कर इस फिल्म के चार चाँद लगाये जा सकते हैं विश्व के खुबसूरत कस्बों में जहाँ पहले नम्बर पर स्पेन का अलब्रेशियन हैं दुसरे नम्बर पर थाईलेंड का बेनरॉक है वही झुंझुनू जिले का मंडावा तीसवें स्थान पर हैं जहाँ प्रतिवर्ष करीब विदेशी पर्यटक 50 हजार आते थे जो मंडावा की सुन्दर हवेलियों की सुन्दरता एवं छत व दीवारों की पेंटिंगों, झरोखों व झालियों को केमरे में बंद करते है शेखावाटी क्षेत्र की इन पुरानी हवेलियों का अपना ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है यह हवेलियों हमें हमारी प्राचीन संस्कृति से भी रूबरू कराती है और अपनी गौरवशाली सभ्यता से भी जोड़ती है राजस्थान को ओपन आर्ट गेलेरी के रूप में जाना जाता हैं तथा राजस्थान में मौजूद अनेकानेक हेरिटेज महत्व के स्थान देश दुनिया में मशहूर है राजस्थान में जितने विदेशी पर्यटक आते हैं उसमें आधे से अधिक शेखावाटी अंचल की प्राचीन हवेलियों को देखने आते हैं किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में पर्यटन व्यवसाय का महत्वपूर्ण योगदान होता है पर्यटन अपने आप में एक बड़ा उद्योग है देशी – विदेशी पर्यटकों के आने से देश और प्रदेश में राजस्व की वृद्धि होने के साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी प्राप्त होता है।

केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान को स्पेशल हेरिटेज स्टेट का दर्जा दिया जाना चाहिए

न्याय मित्र गुप्ता का मानना है कि केंद्र सरकार को राजस्थान को तत्काल स्पेशल हेरिटेज स्टेट का दर्जा दिया जाना चाहिए। वर्तमान में देश में आजादी का अमृत काल चल रहा है और ऐसे अच्छे कालखंड में यदि देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान को स्पेशल हेरिटेज राज्य का विशेष दर्जा प्राप्त होता है और पर्यटक अधिक सुविधाओं के कारण यहां और अधिक संख्या में आकर्षित होगा इसके साथ ही राज्य सरकार को भी इसके लिए एक विशेष कोष की स्थापना कर पर्यटन विकास को बढ़ावा देना चाहिए। वर्तमान में दो फिल्मे पहले बनी है जो कि “प्यारा श्याम धणी दातार” जो कि खाटूश्याम मंदिर एवं “जय जीणमाता” पर बहुत ही चर्चित हो रही है आने वाले समय में आप द्वारा बनायीं गई फिल्म “मोटी सेठाणी” जो कि माँ राणी सती दादी के नाम से बनाने से इन स्थानों की ख्याति एवं प्रचार प्रसार में विश्व स्तर पर नाम करेगी। जहाँ-जहाँ गन्दगी होती है वहां-वहां ट्यूरिस्टो की संख्या घट रही है हमारे द्वारा स्वच्छता एवं पर्यटक को आकर्षिक करने का कार्य शेखावाटी क्षेत्र में किया जा रहा हैं शीघ्र आने वाले समय में शेखावटी क्षेत्र में विदेशी ट्यूरिस्टो एवं देशी ट्यूरिस्टो की संख्या बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button