ताजा खबरसीकर

जिले में 146 नए कोराना पॉजीटिव, एक महिला की मृत्यु

285 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 977

सीकर, कोरोना वायरस का खतरा अभी बकरार है और ऐसे में सतर्कता ही बचाव का उपाय है। कोराना वायरस अभी गया नहीं है। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मृत्यु हुई है। वहीं 146 नए कोरोना पॉजीटिव केस आए हैं। कोरोना वारयस को हराने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज बेहद जरूरी है। इसलिए वैक्सीन लगाए और इस हथियार के साथ ही कोरोना वायरस का मुकाबला करें। जिले में 977 एक्टिव केस है। वहीं 285 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि कूदन ब्लॉक की 38 वर्षीय महिला की जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में मृत्यु हुई, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी। उन्होंने बताया कि सीकर शहर मंे 26, फतेहपुर ब्लॉक में 33, खण्डेला ब्लॉक में 8, कूदन क्षेत्र में 28, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में 13, नीमकाथाना क्षेत्र में 4, पिपराली क्षेत्र में 16, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 17 और दांता क्षेत्र में 1 कोरोना वायरस से संक्रमित आए है। उन्होंने बताया कि क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 4, हैल्थ वर्कर 2, रेण्डम सैम्पलिंग में 23, लक्ष्मणात्मक 112 और यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में 5 व्यक्ति कोरोना संक्रमित आए हैं।

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 10 हजार 506 सैम्पल लिए गए। इनमें से 37 हजार 594 कोरोना संक्रमित आए और 36 हजार 260 स्वास्थ्य हुए है। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 60 हजार 541 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 6599 पॉजिटिव आए है और 53 हजार 173 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं तीसरी लहर में अब तक 22 मृत्यु हो चुकी है। बुधवार को जिलेभर से 697 सैम्पल लिए गए हैं। 769 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।

Related Articles

Back to top button