झुंझुनूताजा खबर

651 तुलसी के पौधे वनविभाग को किए सुपुर्द

पर्यावरण प्रेमी गोपाल शर्मा ने

खेतड़ी(जयंत खाखरा) तुलसी का धार्मिक ही नहीं औषधीय महत्त्व भी है हमारे देश में प्रत्येक धार्मिक आयोजन में तुलसी का प्रयोग होता है इसके अतिरिक्त आयुर्वेद की अलग-अलग बीमारियों में तुलसी को औषधि के रूप में भी काम में लिया जाता है । तुलसी में पारा होता है तथा तुलसी एंटीबायोटिक भी है तुलसी को हमारे देश में विष्णु प्रिया व वृंदा के रूप में भी जाना जाता है। उक्त बात पर्यावरण प्रेमी गोपालकृष्ण शर्मा द्वारा तैयार तुलसी व अल्डूसा के पौधो के रविवार को मुख्यमंत्री जनआवास केन्द्र स्थित सामुदायिक भवन में वनविभाग को भेंट करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए ब्लाक आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ कमलेश कुमार शर्मा ने कहे। समारोह में उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जाट,न्यायिक मजिस्ट्रेट मनेन्द्र शर्मा,खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश यादव,क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेडिय़ा,अधिशाषी अधिकारी उदयसिंह,नायब तहसीलदार अन्नू शर्मा,डा.महेन्द्र सैनी को एक-एक तुलसी का पौधा भेंट किया गया। संचालन रमाकांत वर्मा ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पर्यावरण प्रेमी गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि मैं गत 44 वर्षों से बरगद और पीपल के पौधे तथा 4 वर्षों से तुलसी के पौधे तैयार कर लोगों में निःशुल्क वितरित करता हूं । इस वर्ष वैश्विक महामारी को रोना के चलते चल रहे लोक डाउन की पालना के कारण सार्वजनिक वितरण नहीं हो सका। इस कारण सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए 651 तुलसी के व 15 औषधीय पौधे अडूसा के वन विभाग को भेंट किए गए। इन पौधों का वितरण अब वन विभाग करेगा। इस अवसर पर अतिथियो ने गोपालकृष्ण शर्मा द्वारा तैयार 651 तुलसी व 15 अल्डूसा के पौधे वनविभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेडिय़ा को भेंट किए। इस अवसर पर अनिल कुमार,महीपाल सिंह रणवा,कृष्ण सिंह,सत्यप्रकाश शर्मा,दिनेश कुमार नायक,धर्मपाल बीलवा मौजूद ।

Related Articles

Back to top button