ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने रेवासा ग्राम में की रात्रि चौपाल

ग्रामीणों के परिवादों को सुनकर मौके पर ही किया निस्तारण

दिव्यांग बाबूलाल को मिली ट्राईसाइकिल, विधवा सोनम के बच्चों का पालनहार योजना में किया पंजीकरण

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने शुक्रवार को दांतारामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रेवासा में रात्रि चौपाल कर उपस्थित ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। रात्रि चौपाल में 16 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी को विद्युत, पेयजल, सड़क सहित विभिन्न परिवाद प्रस्तुत किए गए जिनकों जिला कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक सुना। रात्रि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागवार योजनाओं के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को इनका लाभ लेने की बात कही।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने गांव के दिव्यांग बाबूलाल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजना के तहत ट्राई साइकिल प्रदान की। चौपाल में विधवा सोनम देवी के दोनो बच्चों का पालनहार योजना में पंजीकरण किया गया।

इससे पूर्व जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जीणमाता पुलिस थाना का निरीक्षण कर हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीण माता का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने एवं स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक प्रियंका पारीक, जिला रसद अधिकारी मुनेश कुमारी,पलसाना विकास अधिकारी पवन कुमार शर्मा, तहसीलदार महिपाल सिंह,उपवन सरंक्षक रामावतार दूदवाल, रेवासा सरपंच राजकुमार सैनी, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button