चुरूताजा खबर

आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ में मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] श्री संचियालाल बैद माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ़ में मातृ शकित सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में जमुना देवी सहव्यवस्थापिका बालिका आदर्श विद्या मंदिर, मुख्य अतिथि अन्नम भारद्वाज प्रधानाध्यापिका महादेव जालान बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतनगढ़। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में गोपाल पारीक, विद्या भारती संस्थान, जयपुर प्रांत के शिशु वाटिका प्रमुख । राधा शर्मा ने पधारे अतिथियों का परिचय करवाया। गोपाल पारीक ने बालक के सृजन में माता की भूमिका पर विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विचार व्यक्त किये। अन्नम भारद्वाज ने भी बच्चों के खान-पान व मोबाइल के दुरूपयोग के बारे में जानकारी दी. तथा जमुना ने बच्चों के संस्कार पक्ष पर अपनी बात रखी। प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने जनशिक्षा, आगामी कार्यक्रम की जानकारी व विद्यालय में पधारी मातृ शक्तित का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं उन्हे पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नंदकिशोर ताम्रायत, कृपाशंकर स्वामी, सुनील महर्षि, सुशीला शर्मा, ओम कंवर, अनिता, बबिता, सुमन, संगीता, लतिका, संजय सिंह, अमित हरितवाल, भवानी शंकर शर्मा, इन्द्रचन्द, अश्विनी कुमार, योगेश शर्मा, दीपक कुमार, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 150 मातृ शक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button