रिटर्निग अधिकारी झुंझुनू अल्का विश्नोई ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झुन्झुनू से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भाम्बू को आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन के संदर्भ में नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार भाम्बू द्वारा हर रोज विभिन्न गांवों में आम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें उनके द्वारा वाहनों की नियमानुसार स्वीकृति जारी नहीं करवाई गई है। 25 नवम्बर को उनके द्वारा सोलाना, महरमपुर, चनाना, भूकाना, निजामपुर, चिड़ासन, लोदीपुरा, कयामसर, किशोरपुरा इत्यादि में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें उनके द्वारा प्रत्येक सभा में चुनाव प्रचार हेतु अनाधिकृत रूप से 15-20 वाहनों, कुर्सियों, शामियाना इत्यादि का उपयोग किया गया, जिनकी नियमानुसार स्वीकृति उनके द्वारा नहीं ली गई है। यह कृत्य आदर्श आचार संहिता प्रावधानों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। रिटर्निग अधिकारी ने भाम्बू को नोटिस के जरिये आदेशित किया है कि उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने बाबत अपना स्पष्टीकरण रिटर्निंग अधिकारी झुंझुनू के कार्यालय में 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे तक प्रस्तुत करना होगा कि क्यों नहीं उनकेे विरूद्ध आर.पी. एक्ट 1951 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जावे।