सूरजगढ़ [के के गाँधी] कुलोठ कलां गांव के 135 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत मुख्य अतिथि विधायक सुभाष पुनियां द्वारा गैस कनेक्शन बांटे गए। सोमवार को दादा अक्खानाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ में विधायक सहित ग्रामीणों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विधायक ने विधानसभा चुनाव में भारी मत व समर्थन देने पर ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर किसान नेता रामवतार धोलिया, छैलुराम भडिय़ा, रमेश कौशिक, बुद्धराम गढ़वाल, नरेश सोनी, प्यारेलाल भडिय़ा, पृथ्वीसिंह, अशोक काजला, महेन्द्र जांगिड़, दारासिंह सोनी, प्रदीप मेचु सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे।