रतनगढ़, शिक्षा का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास है, इस उदेश्य की प्राप्ति के लिये अध्ययन के साथ नियमित खेल अभ्यास अत्यावश्यक है। उक्त विचार उप पुलिस अधिक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने लोहा में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत जिला खेल अधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष बाबू इंदौरिया ने की तथा विशिष्ट अतिथि चन्द्रप्रकाश बुडानिया थे। प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की खेल उपलब्धियों की जानकारी दी और खिलाडिय़ों से परिचय करवाया। प्रतियोगिता प्रभारी श्रवण प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में लोहा ने रतनगढ़ को 6 के मुकाबले 11 गोल से हराया तथा छात्रा वर्ग में लोहा की लड़कियों ने खोतड़ी को 3 के मुकाबले 7 गोल से परास्त किया। प्रतियोगिता में रतनगढ़, लोहा, भोजासर, खोतड़ी, नूंवा व सांवतिया के कुल 84 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।