झुंझुनूताजा खबर

जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री किट किये भेंट

ग्राम पंचायत काजड़़ा में

काजड़ा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देश में लॉकडाउन घोषित किये जाने पर गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने पीने की समस्या आ गई। भामाशाहों द्वारा जगह-जगह पर राशन सामग्री वितरित की जा रही है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत काजड़ा में संजय गुर्जर के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों के लिए अन्नपूर्णा खाद्य सामग्री के पन्द्रह किट पंचायत भवन में प्रशासक विशंभर दयाल व सुरेश कुमार को भेंट किये गये। युवा नेता मनजीत सिंह तंवर ने बताया कि राशन सामग्री के किट जरूरतमंद लोगों को बांटे जायेंगे। लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में राशन सामग्री के अभाव में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जायेगा। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है.यह एक खतरनाक बीमारी है. इसको हमें हराना है. इस पर विजय प्राप्त करने के लिए हमें घरों में बंद रहना होगा. कुछ समय बाद हम कोरोना वायरस से जंग जीत जायेंगे. लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों के सामने खाने पीने की समस्या आये उसके लिए सरकार के साथ सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए और गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। संकटकाल के दौरान काले कारोबारियों पर नजर रहेगी. जो व्यापारी उचित मूल्य से ज्यादा पैसे वसूल करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। राशन सामग्री के किट देने वालों में वैध जय प्रकाश स्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गाँधी, रमेश गुर्जर, ओमप्रकाश भड़िया, जयपाल सिंह कुमावत, पवन गुर्जर, सतीश कुमार, राजेश शर्मा, अनिल शर्मा आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button