सीबीआई जांच की उठाई मांग
सूरजगढ़, आज मंगलवार को आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सिंघम के नाम से प्रसिद्ध चूरू जिले के राजगढ़ थाना प्रभारी सीआई विष्णुदत्त विश्नोई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी मौत की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई गई। संकट की घड़ी में एक दबंग पुलिस अधिकारी का यूं आत्महत्या करना कोई साधारण बात नहीं है। सीआई विष्णुदत्त विश्नोई की मौत सिस्टम पर बहुत सारे सवाल खड़े करती है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी और वैद्य जय प्रकाश स्वामी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- एक दबंग ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर का तनाव में आकर खुदकुशी करना इस बात का प्रमाण है कि सिस्टम में बहुत खराबी है। राजगढ़ थाने के सीआई विष्णुदत्त विश्नोई बेहद लोकप्रिय ईमानदार और कर्तव्य परायण व्यक्ति थे। हम व्यक्तिगत रूप से भी उनसे मिले थे। वह वाकई में एक अच्छे पुलिस अधिकारी थे। उनकी मौत पर जिस तरह से लोग दुखी हो रहे हैं। संवेदना प्रकट कर रहे हैं। इससे उनकी लोकप्रियता और ईमानदारी का अंदाजा लगाया जा सकता है। अपनी ड्यूटी और वर्दी से प्यार करने वाले पुलिस अधिकारी ने यूं ही मौत को गले नहीं लगाया है। जरूर उनको मरने के लिए प्रताड़ित किया गया है। ये तय है कि एक ईमानदार पुलिस अधिकारी भ्रष्ट राजनीति का शिकार हो गया। यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि अच्छे अधिकारियों को ईमानदारी से ड्यूटी नहीं करने दी जाती है और वे भ्रष्ट तंत्र का शिकार हो जाते हैं। एक दबंग और कर्मठ पुलिस अधिकारी की मौत से पहले क्या परिस्थितियां रही हैं। कोई भी दबंग पुलिस अधिकारी इस तरह मरने का फैसला नहीं कर सकता है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा दबंग और ईमानदार पुलिस अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग उठाई गई है। इस संबंध में राजस्थान के डीजीपी और मुख्यमंत्री को समिति की ओर से पत्र लिखा जायेगा। ईमानदार पुलिस अधिकारी की मौत का खुलासा होना चाहिए और दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ईमानदार पुलिस अधिकारी को भ्रष्ट तंत्र की वजह से जान नहीं गवानी पड़े। बिगड़े हुए सिस्टम को सुधारना जरूरी है। श्रद्धांजलि सभा में वैध जयप्रकाश स्वामी, प्रताप सिंह तंवर, राय सिंह शेखावत, धर्मपाल गांधी, ओमप्रकाश भड़िया, धर्मेंद्र बुडानिया, अशोक स्वामी, होशियार सिंह, अशोक कुमावत आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।