पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ भारतीय संस्कृति को अपना कर नए अंदाज में
जाजोद(खण्डेला) [अरविन्द कुमार] शिवा भगत सिंह सेवा समिति एनजीओ के सचिव सुरेश कुमार महला ने पाश्चात्य संस्कृति को छोड़ भारतीय संस्कृति को अपना कर नए अंदाज में अपना जन्मदिन मनाकर लोगो से आशीर्वाद लिया। सचिव महला ने कहा की लोगों को अपना जन्मदिन होटलों में न जाकर पार्टी कर मनाने की बजाए गरीब एंव असहाय लोगों की सेवा कर मनाना चाहिए। ऐसे में महला ने अपना जन्मदिन कच्ची बस्तियों व वीर हनुमान सामोद मंदिर में कच्ची बस्तियों व गायों को एक किवण्टल फल वितरण कर अपना जन्म दिन मनाया। महला की इस पहल की सराहना करते हुए प्रबुद्धजनों ने कहा कि हम सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।एनजीओ के संरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हमारी एनजीओ संस्था हमेशा गरीब परिवार के हित में जुड़ी हुई है।हमारी संस्था द्वारा हमेशा गरीब परिवारों की सहायता की जाती है, आगे भी हमारी संस्था के द्वारा गरीब परिवार की सहायता की जाएगी। सदस्य सुरेश वर्मा ने कहा कि जो लोग शिक्षा में पिछड़े हुए हुए हैं और वो छात्र आगे की पढ़ाई करना चाहता है तो हमारा एनजीओ उस छात्र की हर प्रकार से मदद करेगा। इस अवसर पर संरक्षक राहुल वर्मा, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष श्यामलाल मेघवाल, सदस्य सुरेश वर्मा, मुरलीधर धायल, अंकित वर्मा आदि मौजूद रहे।