लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह से सीधी बात
उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल ग्राम पंचायत के युवा सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत उर्फ जैकी ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता से सीधी बातचीत के दौरान बताया कि लोहार्गल पंचायत में ठप पड़े विकास कार्यो को तेजी से पूरा करवाया जाएगा। लोहार्गल युवा सरपंच में विकास के काम करवाने का वह जज्बा और जुनून है जिसमें विकास के काम करवाने की ललक साफ दिखाई देती है। सरपंच ने आगे बताया कि पंचायत में साफ-सफाई व रोशनी जैसी व्यवस्थाओं को शीघ्र ठीक करवाया जाएगा। तीर्थ स्थल पर वाहनों का जमावड़ा ना हो इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था भी करवाई जाएगी ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। लोहार्गल पंचायत पुलिस चौकी में भी जवानों जवानों के बढ़ाने की मांग की जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रक्षी जा सके। युवा सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत ने आगे बताया कि पंचायत में पीने के पानी की भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। पंचायत में आने जाने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान भी तुरंत होगा उन्होंने आगे बताया कि लोहार्गल ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।