नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज
रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि हुए पत्रकारों से रूबरू
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता के खिलाफ पुलिस थाना में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है। शनिवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे विधायक अभिनेष महर्षि ने अपने निवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बार-बार सफाई अव्यवस्था को लेकर नगरपालिका प्रशासन को चेताया गया था, लेकिन फिर भी इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। कुंभकर्णी निद्रा में सो रही पालिका को जगाने का काम पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत ने किया है। प्रजापत द्वारा पालिकाध्यक्ष व ईओ के चैम्बर के आगे कचरा डालकर उन्हें अपनी पीड़ा बताई है। लेकिन पालिका प्रशासन ने प्रतिपक्ष नेता के खिलाफ थाने में राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया, जो निंदनीय है। यदि पालिका प्रशासन अब भी अपनी जिद पर अड़ा रहा, तो भाजपा के हजारों कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र से कचरा लेकर आएंगे तथा नगरपालिका में कचरे का ढेर लगा देंगे। पालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर विधायक ने कहा कि हमारा झगड़ा किसी कर्मचारी या व्यक्ति विशेष से नहीं है, बल्कि हम सिस्टम से लड़ रहे हैं। यदि सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका प्रशासन कौताही बरतता है, तो भाजपा द्वारा आंदोलन किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष व ईओ सफाई कर्मचारियों के माध्यम से आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक महर्षि ने कहा कि शीघ्र ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर पालिका प्रतिपक्ष नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमे पर एफआर लगाने एवं दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। जिला व प्रदेश स्तर पर भी इस प्रकरण को लेकर संज्ञान लिया गया है। इस दौरान पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, पार्षद किरण कंवर, प्रहलाद भार्गव, पार्षद प्रतिनिधि भरत रांकावत, सुरेंद्रसिंह, शम्भू लाटा, भाजपा नेता अर्जुनसिंह फ्रांसा, स्वरूपसिंह सेहला, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल प्रजापत, ओम महर्षि सहित कई लोग उपस्थित थे।