खुले आसमान में प्लास्टिक के कट्टे की छत बनाकर रहने वाले गरीबों को ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरित
खेतड़ी(विजेन्द्र शर्मा)।कस्बे में संचालित सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट खेतड़ी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठिठुरती सर्दी को देखते हुए गोठड़ा ग्राम पंचायत में शनिवार को घुमंतू समुदाय को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले छोटे बच्चे व बुजुर्गो को कंबले वितरित की गई । तथा साथ में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । तहसील प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पूर्ण शेखावाटी क्षेत्र में ट्रस्ट की तरफ से जरुरतमंदो को 1100 से अधिक कंबल वितरित की जायेगी । गत वर्ष 2100 कंबल सम्पूर्ण शेखावाटी क्षेत्र में वितरित की गयी । इस ठिठुरती सर्दी को देखते हुए तथा दूसरे राज्य से आए हुए व्यक्ति जो सड़कों पर अपना बसेरा करके जीवन यापन करते हैं उनको ट्रस्ट द्वारा सर्दी के बचाव हेतु जो कंबल वितरण का कार्य किया वह बहुत ही नेक और सर्वोपरि है उन्होंने आगे बताया कि हमारे ट्रस्ट द्वारा किए जाने वाले कार्य जैसे सरकारी योजना जन जन तक दिव्यांगों की पूर्ण सेवा करना तथा किसी भी परिस्थिति में नर सेवा करना और व्यक्तियों को योग के प्रति जागरूक करना गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए पुस्तके उपलब्ध करवाना इत्यादि नेक कार्य करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है । इस मौके पर अध्यक्ष अजय कुमार, योग शिक्षक मुकेश कुमार,वार्ड प्रमुख रामकिशन रोहिल्ला,वार्ड प्रमुख रामेश्वर लाल कुमावत, उपाध्यक्ष सुनील कुमावत ने कंबल वितरण में पूर्ण सहयोग दिया ।