ईरणियां बालाजी मंदिर कमेटी ने लिया बड़ा निर्णय
हनुमान जयंती पर मंदिर में जुलूस, शोभायात्रा व भंडारों पर पूर्णतया रहेगी रोक
प्रतिवर्ष मेले के दौरान करीब 2.5 लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं ईरणियां बालाजी के मेले में
इस बार भीड़ की संभावना एवं कोरोना को देखते हुए मेला स्थगित करने का बालाजी मंदिर कमेटी ने लिया निर्णय
लेकिन भक्तों की आस्था को देखते हुए दर्शनों के लिए मंदिर के द्वार 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 24 घंटे रहेंगे खुले
छोटी-छोटी टुकड़ियों में आकर श्रद्धालु कर सकेंगे बालाजी के दर्शन
मंदिर पुजारी हीरालाल जांगिड़ एवं बिहारी लाल जांगिड़ ने दी जानकारी
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ के निकटवर्ती मान जी की ढाणी में स्थित ईरणियां बालाजी मंदिर में प्रतिवर्ष हनुमान जयंती को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार बालाजी मंदिर कमेटी ने बड़ा निर्णय लेते हुए हनुमान जयंती पर आयोजित होने वाले मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया है। जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी हीरा लाल जांगिड़ एवं बिहारी लाल जांगिड़ ने बताया कि पिछले 78 वर्षों से ईरणियां बालाजी का चेत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के उपलक्ष में वार्षिक मेले का आयोजन होता है जिसमें 2.5 लाख से अधिक श्रद्धालु मेले में पहुंचकर बालाजी के दर्शन करते हैं। इस बार बालाजी मंदिर कमेटी ने लाखों की संख्या में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर ईरणियां धाम में वार्षिक मेले का आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस दौरान शोभा यात्रा भंडारे, जुलूस, झूले एवं दुकानें लगने आदि पर पूर्णतया रोक रहेगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए इस बार हनुमान जयंती उत्सव एक माह तक मनाया जाएगा जिसमें 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मंदिर के द्वार 24 घंटे बालाजी के दर्शनों के लिए आम भक्तों के लिए खुले रहेंगे ताकि श्रद्धालु छोटी-छोटी टुकड़ियों में आकर बालाजी का दर्शन कर सके और अनावश्यक भीड़ ना हो। वही आपको बता दें कि पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से भी हनुमान जयंती पर मेले का आयोजन नहीं किया गया है तो इस बार भीड़ अधिक होने की संभावना को देखते हुए मंदिर कमेटी ने यह बड़ा फैसला किया है।