18 जुलाई से 22 जुलाई तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे
चूरू, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में कक्षा 1 से 8 तक तक के लिए रिक्त सीटों पर आवेदन के लिए एक अवसर और दिया गया है। अब 18 जुलाई से 22 जुलाई तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), घांघू के प्रधानाचार्य राजेंद्र मीणा ने बताया कि 25 जुलाई को प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची चस्पा जायेगी तथा सीट से अधिक आवेदन आने पर 26 जुलाई को लॉटरी निकाली जायेगी। चयनित विद्यार्थियों की सूची 27 जुलाई को प्रकाशित की जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि कक्षा एक से आठ तक के लिए अपने बच्चों के आवेदन करवाएं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में 5 नव पदस्थापित कार्मिकों ने कार्यग्रहण किया।