संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को सर्किट हाउस , औद्योगिक क्षेत्र, रामूकाबास, फतेहपुर रोड़ से भढ़ाढर, नानी बीड़, धोद बाईपास, नवलगढ़ पुलिया, शिवसिंहपुरा रोड़ से बगीया तिराहा तक सड़क का निरीक्षण कर सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास, नगर परिषद अधिकारियों को स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य, पेच वर्क कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सड़क की गुणवत्ता को बारीकी से परखा। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर यादव ने नगर परिषद अधिकारियों को पूनिया वाईंस के पास स्थित खाली जगह का सद्उपयोग करने के लिए ग्रीन करवाने तथा पुराने ट्रांसपोर्ट नगर को विकसीत करने के निर्देश दिये। उन्होंने नानी बीड़ के जल भराव, नानी बाईपास पर एकत्रित होने वाले जल की निकासी के संबंध में बीड़ में ही अन्य स्त्रोत का निर्माण करवाने तथा नवलगढ़ रोड़ पर रॉयल रेजीडेंसी के पास सड़क पर आने वाले पानी का निस्तारण करवाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान यूआईटी सचिव राजपाल यादव, महेन्द्र सिंह झाझडिया अधीशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद अधीशाषी अभियन्ता रघुनाथ सैनी, प्रवीण नगर परिषद एईएन, यातायात निरीक्षक राजकुमार मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी साथ रहें।