अग्रवाल समाज संस्था अजीतगढ़ की
अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ] अग्रवाल समाज संस्था अजीतगढ़ के द्वारा मंगलवार रात्रि को संरक्षक मंडल की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें आगामी अग्रसेन जयंती महोत्सव के भव्य समारोह आयोजन के लिए समाज बंधुओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयी। अग्रवाल समाज अध्यक्ष विष्णु चौधरी ने बताया की आगामी जयंती महोत्सव को भव्य मनाने के लिए समाज अग्र बंधुओं को निम्न जिम्मेदारियां सोपी गयी।शोभायात्रा व जुलुस की व्यवस्था के लिए ललित गुप्ता,गोपाल झाड़लीवाले, विष्णु चौधरी,सीताराम नागोलिया, प्रकाशनोताका,शंकर मित्तल की जिम्मेदारी तय की गई।इसी प्रकार अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं जिन्होंने सत्र 2021-2022 मे 85% व उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो साथ हि समाज के प्रोफेसनल डिग्री या राजकीय सेवा मे जाने वाले अग्रणी बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा जिसमें पुरस्कार वितरण की व्यवस्था की जिम्मेदारी विष्णु चौधरी व प्रकाश नोताका को दी गयी। समाज में सामूहिक भोजन व सागार व्यवस्था की जिम्मेदारी दीपक नरेड़ी, लखन गर्ग आसपुरावाला व उनकी टीम,शंकर झाड़लीवाले,संतोष नरेड़ी,सीताराम सीपुरिया,राकेश नरेड़ी,रतन झाड़ली वाले आदि को सौंपी गई। गार्डन व्यवस्था की जिम्मेदारी बसंत कुमार अग्रवाल झाड़लीवाले को सौंपी गई। बैठक में संरक्षक मंडल सदस्य गोरधन दास गर्ग, ओमप्रकाश बोहरा, बाबूलाल नरेड़ी, सांवरमल कांडा, समाज अध्यक्ष विष्णु चौधरी, उपाध्यक्ष आशीष कांडा, सचिव रामगोपाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश कांडा, मंत्री दिनेश गुप्ता, अंशुल कांडा, विपिन कांडा, गिरिराज नरेड़ी, अशोक झाड़ली वाला, अमित अग्रवाल, बजरंग लाल नौसादर, दीपक मित्तल, महावीर प्रसाद, अशोक गोयल, मनीष दिखनी, दिनेश लूणाका, पूरणमल नागोलिया, भूपेंद्र बोहरा, राजेंद्र चौधरी, मालीराम झाड़लीवाले, केदार कांडा, पुष्पेंद्र गर्ग, मुकेश दिखनी, अशोक जगतपुरावाला,गोपालजी आसपुरावाला, शम्भू अग्रवाल,सुमित मोदी,मुरारी लाल आसपुरावाले,जय प्रकाश बंसल आदि सहित समाज बंधु उपस्थित रहे।