रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 20 लाख रुपए के कॉन्ट्रैक्ट पर खरीदा
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ उपखंड के रूपगढ़ गांव के 24 वर्षीय हिमांशु शर्मा इस बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। शुक्रवार को हुए आईपीएल ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 20 लाख रुपए के कॉन्ट्रैक्ट पर खरीदा है। हिमांशु पिछले कई सालों से रोज घंटों तक अभ्यास करता हैं। हिमांशु ने सीनियर तक पढ़ाई विद्याश्रम स्कूल पोलो ग्राउंड सीकर से की है एवं खींवदास कॉलेज सांगलिया से एम ए किया।हिमांशु ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत कांलेज में पढ़ते समय घर परिवार से छुप-छुप कर की थी, लेकिन अब वह एक लेग स्पिनर गेंदबाज है। हिमांशु रोज करीब 7 से 8 घंटे गेंदबाजी की अभ्यास करते हैं। पिता गौरीशंकर राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय,वार्ड नंबर 12,पिपराली में सरकारी शिक्षक हैं और मां चद्रकांता गृहिणी।हिमांशु 2016 में शेखावाटी यूनिवर्सिटी से वेस्ट जोन टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। इसमें उन्होंने करीब 16 विकेट लिए और 2022 में ऑल इंडिया टूर्नामेंट में पांच विकेट लिए थे। हिमांशु ऑस्ट्रेलिया के बॉलर शेनवॉर्न को अपना आदर्श मानते हैं। हिमांशु अब इंडिया टीम में सिलेक्ट होने की चाहत रखते हैं। हिमांशु आईपीएल में सिलेक्ट होने वाले सीकर से दूसरे खिलाड़ी है। इससे पहले सीकर के आदित्य गढ़वाल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में 25 लाख रुपए के कॉन्ट्रेक्ट पर शामिल हो चुके हैं। हिमांशु का आईपीएल में चयन होने पर परिवार के सदस्यों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की इस दौरान घर परिवार के सदस्य ही नही बल्कि पूरा गांव खुशी से झूम उठा है।