दो दिन पहले हुई डाबला बैंक डकैती में जब बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसकर डकैती की उस समय बदमाशों के हाथों में हथियार पिस्तौल देसी कट्टे थे उन देसी कट्टे को लहराते हुए कर्मचारियों को डराते हुए बाहर खड़े बैंक के लोगों को डराते हुए लुटेरे भाग निकले थे । भागते हुए लुटेरों को डाबला की रोहताश गुर्जर ने हिम्मत करके ठेला लेकर तीन बदमाशों की बाइक के सामने लगा दिया था। बुजुर्ग मजदूर ने उनकी बाइक को ठेले से जोरदार टक्कर मारी थी टक्कर की वजह रही कि एक बदमाश नीचे गिर पड़ा नीचे गिरते ही उसका नकाब चेहरे से हट गया लेकिन वह भागने में सफल रहा। मजदूर की बहादुरी को देखते हुए सीकर पुलिस ने इस मजदूर को पगड़ी पहनाकर हाथ में प्रशस्ति पत्र व 5100 रू इनाम स्वरूप देकर इसका सम्मान किया। सीकर एसपी विनीत कुमार ने लोगों से आव्हान किया कि यदि ऐसी वारदातों में पुलिस की सहयोग करने वाले लोगों को भी आगे सम्मानित करते रहेंगे और रोहिताश गुर्जर ने अपनी हिम्मत की दाद दिखाते सीकर पुलिस की सहायता की इसके लिए हम इनका धन्यवाद देते हैं और इसका तहेदिल से सम्मान करते हैं।