चुरूताजा खबर

व्यापारियों को पुनः स्थापित करने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने संगम चौराहा के व्यापारियों को पुनः स्थापित करने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व ज्ञापन दिया।मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे तथा एसडीएम डॉ. अभिलाषा को सीएम के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि संगम चौराहा पर वर्षों से बनी दुकानों को बीकानेर आयुक्त के निर्देश पर 27 दिसंबर को तोड़ दिया गया, जिससे हाईवे पर दुकान संचालित कर अपनी आजीविका चलाने वाले लोगबेरोजगार हो गए हैं तथा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर उक्त क्षेत्र के व्यापारी कड़ाके की ठंड में 29 दिसंबर से खुले आसमान के नीचे बैठकर प्रशासन के प्रति धरना देकर अपना आक्रोश जता रहे हैं। ज्ञापन में प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने तथा दुकानदारों को पुनः स्थापित करने की मांग की गई है।ज्ञापन देने वालों में सरिता पड़िहार, जिला महासचिव नंदकिशोर कंदोई, सुशीला इंदौरिया, कुसुम पूनिया, मदन स्वामी, महेंद्र कुमावत, हनुमान स्वामी, पारू काछवाल, विष्णु स्वामी, छगनलाल मंगलहारा, नरेंद्र पंसारी, राजकुमार मंगलहारा, शीशपाल झाझड़ा, अशोक मिस्त्री, प्रदीप जोशी, सुमेर आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button