जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में सोमवार को पौधारोपण किया गया। उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने अशोक और करंज के पौधे लगाकर अभियान का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर हुड्डा ने कहा कि जीवन को बचाने के लिए हमें पर्यावरण को बचाना होगा। पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर लम्बे जीवन की कल्पना करना नादानी होगी। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि वे इस बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस अवसर पर जिला पुस्तकालय के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद सैनी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी टेकचन्द शर्मा, वन विभाग के रेंजर रतनसिंह पूनिया, फोरेस्टर अमित सैनी आदि मौजुद थे।