जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भामाशाह की ओर से स्थापित जल मंदिर का किया उद्घाटन
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विश्व जल दिवस के अवसर पर बुधवार सवेरे जिला मुख्यालय स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में राजगढ़ के लम्बोर बड़ी के स्व. महेशचंद्र फगेड़िया की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सुंठा देवी एवं सुपुत्रों अमित फगेड़िया, संदीप, कुलदीप द्वारा निर्मित जल मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक सरोकार के लिए अपनी खून-पसीने की कमाई लगाना पुण्य का काम है। भामाशाहों द्वारा अपने स्नेही स्वजनों की स्मृति में बनवाया गया जल मंदिर कार्यालय में पधारने वाले आगंतुकों के लिए बेहद ही उपयोगी होगा। उन्होंने जल ही जीवन है की अवधारणा को बताते हुए कहा कि हमें जल को व्यर्थ नहीं बहाने एवं जरुरत अनुसार व सीमित उपयोग के प्रयास करने चाहिए। जिला कलक्टर सिहाग ने भामाशाह परिवार को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने भामाशाह फगेड़िया परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सिंहराम फगेड़िया, बलवान सिंह फगेड़िया, धन्नाराम फगेड़िया, धर्मवीर फगेड़िया, रेंजर विजय फगेड़िया, कुलवीर फगेड़िया, अमित फगेड़िया, शेखर फगेड़िया, धर्मवीर पूनियां, सुनिल, तरूण आदि फगेड़िया परिवार के सदस्य, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नेहरू युवा केंद्र के मंगल जाखड़, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रमोद सिंह शेखावत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. नियाज, कार्यक्रम अधिकारी मुकेश धनकड़, सहायक लेखाधिकारी जितेन्द्र सिंह, सहायक प्रोग्रामर विजय खेड़ीवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास भुंवाल, वरिष्ठ सहायक बंशीधर शर्मा, वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार, सूचना सहायक नरेन्द्र कुमार झोरड़, कनिष्ठ सहायक आशाराम, कनिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार, विशेष सहयोगी सुभाष चन्द्र, सद्दाम हुसैन एवं लोहिया महाविद्यालय के विद्यार्थी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।