अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया] महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर प्रातः 8.15 बजे अजीतगढ़ में श्री महाराणा प्रताप की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें श्रीमाधोपुर से भी वीर शिरोमणि महाराणा के अनुयायी भी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे, जिसमें प्रातः 7 बजे श्री रघुनाथ जी मन्दिर में एकत्रीकरण रहेगा जहां से 7.30 बजे भगत सिंह मऊ के निवास स्थान मऊ में अन्य ग्रामवासियों को साथ लेकर काफिला अजीतगढ के लिए कूच करेगा और महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। समिति के संरक्षक परशुराम भातरा, संयोजक भगत सिंह मऊ, कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह, चंद्र प्रकाश व्यास, दिलीप सिंह शेखावत,उमाशंकर ठठेरा अजय मिश्रा, रवि प्रजापत, मुकेश शर्मा, प्रभू सिंह शेखावत, बलवंत सिंह, दिनेश सिंह शेखावत , जयपाल सिंह मऊ, हन्नी बन्ना, नरेंद्र सिंह मऊ समेत कई कार्यकर्ताओ के नेतृत्व में युवा साथी शोभायात्रा में भाग लेंगे। यह जानकारी महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह शेखावत ने दी। अजीतगढ़ बस स्टेंड से 08.15 बजे बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा जो बस स्टेंड से रवाना होकर शंकर पेट्रोल पंप पहुंचेगी वहां से मुख्य मार्गो से होती हुई चौपड़ बाजार,सरकारी स्कूल , दाब और फिर जयपुर तिराहा से होटल रणत भंवर पहुंचेगी । होटल में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा इसके बाद वहां सभी आगंतुक मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।