चूरू,[सुभाष प्रजापत ] मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले की रतननगर नगरपालिका में 6 करोड़ की लागत से बनने वाली 28 सड़कों का शिलान्यास किया। रतननगर नगरपालिका स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित समारोह में मौजूद पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर, उपाध्यक्ष असगर खां, अधिशाषी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी, साबिर अली सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित बड़ी संख्या में पालिकावासी शिलान्यास कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़े।समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी सरकार ने अपनी बजट घोषणाओं में नगरीय निकायों को मजबूत बनाने का काम करते हुए सड़कों के निर्माण एवं रिपेयर के लिए इतनी बडी़ राशि की बजट घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों सहित शहर में आने वाले गांव के लोगों को भी आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसी भावना के साथ प्रदेश के सभी नगरनिकायों में बजट आवंटित किया गया है। उन्होनेंं विश्वास दिलाया कि मैनें स्वयं ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करके गुणवत्तापूर्वक सड़कों का निर्माण करवाये जाने की हिदायत दी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो गुणवतापूर्ण कार्य नहीं करने पर भी ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी भी इन सड़कों के कार्यों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजेंगे।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने बताया कि पालिका में 6 करोड़ रुपए की लागत से 6.26 किमी लम्बाई के 28 सड़क कार्यों का शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर उन्होंने पालिकावासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आजम चौहान, असलम खान, किरोड़ीलाल मीणा, युनुस खान, अब्दुल मजीद, राजकुमार तंवर, सुरेश गहलोत, गोपाल जालान, पूर्व चैयरमैन सत्यनारायण सैनी, भंवरलाल रूयल, आरिफ गौरी, मुस्ताक गौरी, सुलेमान मोहम्मद, अब्दुल सत्तार, आसिफ खान, सत्तार खान, राजू, कुन्दन सिंह राठौड़ सहित नगरवासी एवं फिनिश सोसायटी की टीम मौजूद रही।