झुंझुनूं, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिले में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। शनिवार को जिले में 15 प्रत्य़ाशियों ने 16 नामांकन दाखिल किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से राजेश कुमार दहिया एवं निर्दलीय के रूप में कैलाश चन्द ने रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार को अपना नामाकंन सौपा। इसी प्रकार सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में लियाकत अली एवं नौरंग डांगी ने रिटनिर्ंग अधिकारी सुनील चौहान को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया।कल झुंझुनूं से इंडियन नेशनल कांग्रेस से बृजेन्द्र सिंह ओला ने तथा भारतीय जनता पार्टी से निषित कुमार ने अपना नामांकन झुंझुनू रिटनिर्ंग अधिकारी कविता गोदारा को प्रस्तुत किया। वही मंडावा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद सदीक ने रिटनिर्ंग अधिकारी हवा सिंह यादव को नामांकन दाखिल किया। नवलगढ़ से निर्दलीय के रूप में अशोक कुमार, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी से सुभाष ने, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजकुमार शर्मा ने, निर्दलीय के रूप में राजपाल शर्मा ने रिटर्निग अधिकारी सुमन सोनल को नामांकन दाखिल किया। जबकि उदयपुरवाटी से शिव सेना से राजेन्द्र सिंह ने, भारतीय जनता पार्टी से शुभकरण ने एवं निर्दलीय के रूप में निशा कंवर ने अपना नामांकन रिटर्निग अधिकारी कल्पित को प्रस्तुत किया। खेतड़ी से निर्दलीय के रूप में राहुल घुमरिया ने रिटनिर्ंग अधिकारी जयसिंह को नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 44 नामांकन दाखिल हो चुके हैं।