झुंझुनूं, जिले अस्पतालों और जांच लैब से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण के लिए नॉडल अधिकारी बनाकर जिम्मेदारी तय की है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल और उच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना में प्रत्येक चिकित्सा संस्थान और जांच लेब के बायोमेडिकल वेस्ट के सही तरीके से निस्तारण के लिए सभी संस्थान स्तर पर नॉडल अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी तय की गई है। सीएमएचओ ने बताया कि जिला अस्पताल उप जिला अस्पताल स्तर पर सम्बंधित पीएमओ, सीएचसी पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नॉडल अधिकारी बनाया गया है खंड स्तर पर सरकारी औऱ निजी दोनों प्रकार के संस्थानों के लिए सम्बंधित बीसीएमओ को नॉडल अधिकारी बनाया गया है। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि इसकी निरन्तर समीक्षा की जायेगी मेडिकलबायोवेस्ट सही निस्तारण अत्यंत आवश्यक है इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले संस्थान व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।