जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में 72 वां स्वतंत्राता दिवस हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा द्वारा स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आज प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उन्हे पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन के साथ गाॅर्ड आॅफ आॅनर दिया गया। मुख्य अतिथि ने परेड़ का निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान राजकुमार रिणवा ने राष्ट्रीय पर्व पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहां कि लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद देश को स्वतंत्राता मिली है। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की मजबूती के लिए सैन्य शक्ति, अनाज का भण्डारण एवं निष्ठा सबसे ज्यादा अहमियत रखती है। उन्होंने कहा कि इस जिले की मिट्टी और पानी में ही ऐसी करामात है जहां वीर, भक्त और भामाशाहों का जन्म होता है। अपर कलेक्टर डाॅ. नरेन्द्र कुमार थोरी ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। जिला स्तरीय समारोह में आरएसी, पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड गौरव सैनानी, अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पेरड में हिस्सा लिया। इसके बाद सामूहिक व्यायाम, डम्बल एवं बैण्ड प्रदर्शन का आयोजन किया गया। समारोह में छात्रा-छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा ने मुख्य समारोह में अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रा-छात्राओं एवं जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, नगर परिषद के सभापति सुदेश अहलावत, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी. बुनकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जिला स्तरीय अधिकारी एवं छात्रा-छात्राएं तथा जन प्रतिनिधित उपस्थित थे। जिला स्तरीय समारोह का संचालन शारीरिक शिक्षक सत्यवीर झाझड़िया एवं मूलचंद झाझड़िया ने किया। 72 वे स्वतंत्राता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि देवस्थान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां द्वारा जिले की दो शहीद वीरागंनाओं सहित 103 लोगों का सम्मान किया गया।