अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

अपने शहीद पति की प्रतिमा का अनावरण खुद करुँगी – वीरांगना

झुंझुनूं, सैनिक कल्याण समिति के चेयरमैन प्रेम सिंह बाजोर बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर झुंझुनंू आए हुए थे। जहां उन्हें दो जगह पर शहीद प्रतिमाओं का अनावरण करना था। लेकिन उन्हीं दो में से एक शहीद की वीरांगना ने झुंझुनूं के सर्किट हाउस में अपनी व्यथा बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल 1971 के युद्ध में कस्तूरी देवी के पति शहीद हो गए थे और बाद में कस्तूरी देवी को शहीद वीरांगना का दर्जा मिल गया था। लेकिन वीरांगना के बेटे किसी के बहकावे और प्रलोभन में आकर वीरांगना से दूर हो गए हैं और वीरगति प्राप्त दत्तु राम की प्रतिमा अनावरण की बात आती है तो वह कस्तूरी देवी से उसका अनावरण का हक छीनकर खुद करना चाहते हैं। लेकिन वीरांगना का कहना है कि वह अपने पति की प्रतिमा का अनावरण खुद करेगी इसी बात को लेकर झुंझुनू के सर्किट हाउस में हंगामा खड़ा हो गया। जिसे बाद में प्रेम सिंह ने हस्तक्षेप करके और आश्वासन देते हुए कहा कि जब वीरांगना खुद नहीं चाहती तो हम कैसे अनावरण कर सकते हैं अनावरण का पहला अधिकार वीरांगना का है जिसे उनकी सहमति के बाद ही किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button