नगर परिषद के खिलाफ किया प्रदर्शन
चूरू, [ सुभाष प्रजापत] सरदारशहर के वार्ड 27 में रिलायंस टावर के पास क्षतिग्रस्त सड़क में अचानक एक पिकअप धंस गई, लेकिन समय रहते चालक की सावधानी से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना के बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए और बड़ी मशक्कत के बाद पिकअप को बाहर निकाला और राहत की सांस ली। इस मौके पर वार्ड वासियों ने नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी के खिलाफ नारे लगाए और तुरंत प्रभाव से सड़क की मरमत करने की मांग की। पूर्व पार्षद सपना लूणीया, प्रसन्न लूणीया,एमना फातू ने बताया कि 2 साल से यहां सड़क का नामोनिशान मिट गया है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी को सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। सड़क टूटी होने के कारण जगह खड़े हो गए हैं जिससे आए दिन पैदल राहगीर, स्कूली वैन एवं वृद्ध जन चोटिल हो रहे हैं।इस अवसर पर सुरेश वर्मा, कानसिंह राजपुरोहित, प्रकाश कुंडलियां, छगनलाल बरड़ीया,सूर्य प्रकाश जैसनसरिया,बिमल बरडिया, पंकज जैसनसरिया, प्रकाश वर्मा, संतोष शर्मा, सत्यनारायण सोनी,साबिर खान,गुलशन बानो सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट